-
Lalu Prasad Yadav : लालू प्रसाद यादव राजद (RJD) के संस्थापक हैं और बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। लालू केंद्रीय मंत्री भी थे। यूपीए के शासन काल में उन्हें रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी। लालू यादव हमेशा से बीजेपी (BJP) और उसकी विचारधारा का विरोध करते आए हैं। उन्होंने कई दफे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) पर भी तीखे व्यंग्य कसे। ऐसा ही एक मामला है जब वह एक न्यूज एंकर के सवाल पर भड़क गए और नरेंद्र मोदी के मजे लेने लगे:
-
पूरा मामला साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान का है। एक न्यूज चैनल पर उनसे बिहार चुनाव में रणनीति पर बात हो रही थी। बातचीत के दौरान न्यूज एंकर ने लालू से पूछ लिया कि क्या आप लोग नरेंद्र मोदी से डरते हैं? ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/west-bengal-cm-mamata-banerjee-tmc-relationship-with-rjd-lalu-prasad-yadav-mulayam-singh-yadav-in-law-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-share-photos/1710847/">कभी बेटी-दामाद संग पी चाय तो कभी पत्नी के लगीं गले, लालू परिवार से ऐसे हैं ममता बनर्जी के संबंध</a> )
-
सवाल सुनते ही लालू यादव भड़क गए। भड़कते हुए बोले कैसी बात करते हो..नरेंद्र मोदी इज जूनियर टू मी। वह मुझसे उम्र में भी छोटा है और राजनीति में भी। हां वो एक बात में आगे है। वह झूठा भाषण देने में बहुत आगे है।
-
लालू ने नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य कसते हुए आगे कहा कि वो कहते हैं कि जब मैंने चाय बेचना शुरू किया तब हिंदी भाषा सीखी। लालू ने कहा कि उससे पहले वह अंग्रेज थे क्या? ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-lalu-prasad-yadav-when-tejashwi-yadav-father-take-jibe-on-his-daughter-rajlakshmi-yadav-father-and-husband/1702464/">मुलायम सिंह को धोती और छाता देकर मना लेंगे, जब लालू यादव लेने लगे अपने नाराज समधी के मजे</a> )
-
लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने वाली प्रधानमंत्री और लोगों को बरगलाने वाले शख्स जैसे नामों से नवाजते हुए अपना हमला जारी रखा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बहुत बड़ा ठग है।
-
बता दें कि 2015 का बिहार विधानसभा चुनाव राजद और जदयू मिलकर लड़े थे। चुनाव में इस गठबंधन की जीत हुई थी। तब नीतीश कुमार सीएम और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने थे। <a href='"https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-know-all-about-husbands-of-tejashwi-yadav-sisters-rohini-acharya-to-misa-bharti/1628929/">मुलायम के घर ब्याही हैं लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव, जानिए क्या करते हैं उनके 6 जीजा</a>
-
Photos; Indian Express Archive And PTI
